चलती कार में तकनीकी खराबी आने से लगी आग - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday 9 February 2020

चलती कार में तकनीकी खराबी आने से लगी आग


नहला से अग्रोहा मार्ग पर रविवार अलसुबह फोर्ड फिगो कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। चालक आग लगते देख कार की स्पीड कम कर उससे उतर गया। हालांकि कार पूरी तरह से जल गई। आग लगने का कारण इंजन में तकनीकी खराबी को बताया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। रोहतक जिला के गांव मदीना निवासी रमेश कुमार ने बताया कि वह शनिवार को अपनी बहन के ससुराल गांव पाबड़ा आया हुआ था। रविवार अलसुबह जब वह पाबड़ा से वाया नहला अग्रोहा जा रहा था। रास्ते में उसकी कार के इंजन में अचानक आग लग गई। वह तुरंत गाड़ी की स्पीड कम कर उतर गया। सड़क के पास ढाणी के लोगों ने मौके पर पहुंचकर मिट्टी व पानी से आग बुझाने की कोशिश की और सूचना पुलिस  कंट्रोल रूम को दी। जब तक दमकल गाड़ी पहुंची तब तक कार जल चुकी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

भूना। नहला- अग्रोहा मार्ग पर जली हुई फोर्ड फिगो कार



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhuna News - haryana news fire due to technical fault in moving car


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UD5QLG

ADD











Pages