
यहां के केंट स्टेशन से 100 मीटर दूर मंगलवार शाम एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का बीम गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर समेत चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया। बीम करीब 200 मीटर लंबा और 100 टन वजनी था। इसकी चपेट में छह कार, एक मिनी बस, एक ऑटोरिक्शा, मोटरसाइकिल समेत कई पैदल यात्री भी आ गए। हादसे के वक्त इलाके में ट्रैफिक जाम था। लिहाजा, कई गाड़ियां बीम की चपेट में आईं। ये पूरी तरह पिचक गईं। पांच लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें दो की हालत नाजुक है। सेतु निगम के खिलाफ सिगरा थाने में हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, ब्रिज कारपोरेशन के एमडी राजन मित्तल में इस हादसे के लिए प्रशासन को भी जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को कई बार हमारे विभागीय अधिकारियों ने ट्रैफिक डायवर्जन के लिए चिट्ठी लिखी थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2jZlihA