येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाई रोक, सुबह 9 बजे लेंगे शपथ - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 17 May 2018

येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाई रोक, सुबह 9 बजे लेंगे शपथ

नई दिल्ली. कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने 104 सीटों वाले सबसे बड़े दल भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दिया है। राज्यपाल के भाजपा को बहुमत साबित करने 15 दिन का वक्त दिए जाने के फैसले के खिलाफ रात 11 बजे कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई और अर्जी दाखिल की। कांग्रेस ने रात को ही इस पर सुनवाई का आग्रह किया था। जिसके बाद सीजेअाई दीपक मिश्रा की बनाई 3 जजों की बेंच ने रात सुप्रीम कोर्ट में रात 02:10 पर शुरु हुई सुनवाई में घंटों की जिरह के बाद येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण को नहीं रोके जाने से इंकार किया है। हालांकि, मामले में कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार 10:30 बजे से होगी। मामले में कोर्ट ने कांग्रेस की अर्जी को पूरी तरह से खारिज न करते हुए कहा, 'इस अर्जी पर बाद में भी सुनवाई की जा सकती है।' सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा समेत संबंधित लोगों को नाेटिस जारी करते हुए जवाब देने का आदेश दिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wP0R03

ADD











Pages