1500 फीसदी तक महंगी बिक रही हैं दवाएं, सिर्फ कंपनी का नाम बदलने से कीमत कई गुना बढ़ जाती है - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 17 June 2018

1500 फीसदी तक महंगी बिक रही हैं दवाएं, सिर्फ कंपनी का नाम बदलने से कीमत कई गुना बढ़ जाती है

देश में दवाएं 1500 फीसदी तक ज्यादा दामों में बेची जा रही हैं। यह खुलासा देश की सबसे बड़ी निजी दवा निर्माता कंपनी की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूरिन संबंधी बीमारी की 9 रुपए की दवा सिडनेफिल 149 रुपए में बेची जा रही है। वहीं हडि्डयों को मजबूत करने वाली 7 रुपए की दवा कैल्शियम कार्बोनेट 120 रुपए में, डायबिटीज की सात रुपए की दवा ग्लिमप्राइड 97 रुपए में, हृदय रोग में इस्तेमाल होने वाली 11 रुपए की एटोरवस्टेटिन दवा 131 रुपए में बेची जा रही है। दवाओं की यह सूची लंबी है। यही नहीं भास्कर ने जब इस दवा निर्माता कंपनी से बातचीत की तो पता चला कि उन्हीं की दवा अलग-अलग दवा कंपनियां अलग-अलग कीमतों पर बेचती हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2K08ciK

ADD











Pages