
लखनऊ. उत्तरप्रदेश की जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद जेलों में शरण ले रहे अपराधी परेशान होने लगे हैं। मौत के डर से उनका खाना-पीना और सोना तक छूट गया है। अब वे अपनी हिफाजत के लिए बेचैन होने लगे हैं। इस घटना के बाद ज्यादातर अपराधियों ने पुलिस अफसरों को लिखकर दिया है कि वे कोर्ट में पेशी पर नहीं जाना चाहते हैं। उनकी सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कराई जाए। पश्चिमी यूपी के सुंदर भाटी, योगेश भदौड़ा, बदम सिंह बद्दो, अनिल दुजाना, रणनदीप भाटी, सौरभ बहावड़ी, संजीव जीवा, मोनू जाट, उधम सिंह, शारिक, सतीश गिरी, सलमान, सुशील मूंछ अलग-अलग जेलों में बंद हैं। ये सभी राज्य के बड़े अपराधी हैं। लेकिन इनमें सबसे ज्यादा परेशान बांदा जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JkjqtY