
सिरसा| जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला में दूरस्थ/ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार व छुट्टी के दिनों में कानूनी साक्षरता / जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को गांव संगर सरिस्ता में एडवोकेट नवीन कुमार एवं पीएलवी जीत राम, 29 जुलाई को गांव कंवरपुरा में एडवोकेट आशीष व पीएलवी रजनी, 5 अगस्त को गांव मीरपुर में एडवोकेट विमल रानी व पीएलवी जगदेव सिंह, 12 अगस्त को गांव नटार में एडवोकेट दिपांशुल मक्कड़ व पीएलवी राजीव शर्मा, 19 अगस्त को गांव झिड़ी में एडवोकेट सुनीता शर्मा व पीएलवी चैन सिंह द्वारा आमजन को कानूनी जानकारी दी जाएगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2uR1qT2