
बदायूं. जनपद के बिनावर थाना क्षेत्र घटपुरी में गुरुवार देर रात डीसीएम की चपेट में आने से कई कावड़िये घायल हो गए। जिसके बाद नाराज कवाड़ियों ने हंगामा करते हुए एक डीसीएम को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी होने पर कई थानों की पुलिस फोर्स सहित एसपी सिटी और एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कवाडियों को अस्पताल पहुंचाया जहां से कुछ को बदायूं और कुछ को बरेली रेफ़र किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने बरेली-बदायूं हाईवे को बंद कर दिया है। वहीं, मामले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MzOEzU