
शाहजहांपुर. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शाहजहांपुर पहुंचे। यहां उन्होंने सपा मे अंदरूनी कलह से इंकार करते हुए कहा, परिवार में कोई मतभेद नहीं है हम सपा का ही प्रचार करने आए हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन से सपा को बहुत फायदा होने वाला है। हम एक मंच पर आना चाहते हैं हो सकेगा तो हम मंच मे पीछे भी चलने को राजी है। लोकसभा इलेक्शन होने के बाद महागठबंधन में पीएम के नाम का एलान होगा। वहीं, दूसरी तरफ जिले में शिवपाल यादव को लेकर सपा में अंदरूनी कलह भी दिखाई दी। शिवपाल के कार्यक्रम मे सपा जिलाध्यक्ष और पूर्व मंत्री समेत सभी सपा वरिष्ठ नेता नदारत रहे। उनके साथ केवल पूर्व विधायक राजेश यादव ही मौजूद थे। वहीं, सपा नेताओं का कहना है कि हमें शिवपाल के आने की सूचना नहीं मिली थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2vCnBgN