सीएम के तीखे बोल, कहा - राहुल के इस्तीफे के बाद मम्मी अध्यक्ष, गांधी परिवार में सिमटी कांग्रेस - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday 14 October 2019

सीएम के तीखे बोल, कहा - राहुल के इस्तीफे के बाद मम्मी अध्यक्ष, गांधी परिवार में सिमटी कांग्रेस

शहर के मोती चौक पर हुई जनसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर तीखे वार किए। सीएम ने बावल में भी डॉ. बनवारी लाल के पक्ष में सभा की। सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव यौवन पर है और लगता है सामने बाकी पार्टियों में खालीपन है, कोई मुकाबले में ही नहीं है। 6 माह पहले जनता तय कर चुकी है किसकी सरकार बनानी है।

उन्होंने कहा कि पहली की सरकारें अपना, अपने बेटे-पौते, नाती-नातिन के बाद भाई-भतीजा, साला-जीजा का घर भरते थे। हमने सरकार बनते ही पूरे 90 विधायकों को 5-5 करोड़ रुपए क्षेत्र के विकास के लिए दिए। हम कांग्रेस और इनेलो जैसी सरकार चलाते तो फिर वही ठीक थी। हरियाणा की पार्टी भी पहले पप्पू पार्टी थी, अब मम्मी पार्टी हो गई। तंज कसा कि राहुल गांधी ने अच्छा विचार दिया कि लोगों ने कहा है परिवारवाद खत्म कर दो। इसलिए अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। लेकिन कांग्रेस गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल रही, बेटे के बाद मम्मी अध्यक्ष हो गई। अध्यक्ष ढूंढ़ने में 3 महीने तक मेहनत की। कांग्रेस ने 1.25 लाख करोड़ की घोषणाएं कर दी। जो संभव नहीं। इस मौके पर राव शिवर|, पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, जिलाध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल, अमित यादव, प्रीतम चौहान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33x7cZK

ADD











Pages