
नई दिल्ली .विधानसभा चुनाव में मतदाता 79 महिला प्रत्याशी सहित 672 प्रत्याशी के लिए 8 फरवरी को वोट करेंगे। प्रत्याशियों को चुनाव निशान दिए गए। सबसे अधिक 28 प्रत्याशी नई दिल्ली पर हैं तो सबसे कम 4 प्रत्याशी पटेल नगर सीट पर हैं। 70 में से 49 विधानसभा में 10 या उससे कम प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। नई दिल्ली, बुराड़ी और करावल नगर में क्रमश: 28, 22 और 18 प्रत्याशी हैं जहां ईवीएम की दो बैलेट यूनिट लगानी पड़ेगी। ओखला और मुस्तफबाद में 15-15 प्रत्याशी हैं, अगर एक प्रत्याशी में ज्यादा होते तो यहां भी दो-दो बैलेट यूनिट लगानी पड़ती।
महिला प्रत्याशियों की बात करें तो शालीमार बाग में सबसे अधिक 12 में से 5 महिला प्रत्याशी हैं तो कालकाजी सीट पर 6 में से तीन महिला प्रत्याशी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार 1528 नामांकन दाखिल किए गए थे इसमें अकेले 21 जनवरी को नामांकन के अंतिम दिन 1009 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद 83 महिला और 615 पुरुष प्रत्याशी बचे। इनमें से 26 नामांकन वापस लिए गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tPCCOJ