
प्रतियोगिता के परिणामों में लड़कों की 1000 मीटर रेस में प्रदीप पहले, पंकज दूसरे व सोनू तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों की 1500 मीटर दौड़ में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सोनिया पहले, बीए द्वितीय वर्ष की ममता दूसरे व बीए द्वितीय वर्ष की मोनिका तीसरे स्थान पर रही। जबकि लड़कों की 5000 मीटर दौड़ में प्रदीप पहले, राकेश दूसरे व पंकज तीसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार लड़कियों की 5000 मीटर रेस में सोनिया प्रथम, ममता द्वितीय ओर मोनिका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। भाला फैंक प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में अभिषेक पहले, राकेश दूसरे व प्रदीप तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों के वर्ग में सोनिया प्रथम, सोनिया द्वितीय व कविता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्राचार्य रविंद्र बेनीवाल व अतिथिगणों ने प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
खेलकूद


कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में जौहर दिखाता खिलाड़ी।
इधर... ओलिंपियाड में छाए स्काईलार्क स्कूल के विद्यार्थियों
बरवाला | शहर के जींद मार्ग पर स्थित स्काईलार्क इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने ओलिंपियाड 2019 की सांइस व गणित प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में छात्र योगेश, सेजल, कुशल, अनुष्का, अमन व भाविका ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। जबकि छात्र राघव व खुशबू ने सिल्वर मेडल तथा तनिष, त्रिहान, सक्षम व अंशुल ने कांस्य पदक जीता है। स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों का जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल के अध्यापक सूर्यप्रकाश ने बताया कि कुशल, नमन, कार्तिक, योगेश, रिद्धम व सेजल ने नेशनल लेवल में अच्छे अंक प्राप्त करते हुए लेवल 2 में अपना स्थान बनाया। लेवल दो की प्रतियोगिता 9 फरवरी को आयोजित होगी। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्या किरण वलेचा ने सभी विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OazLHc