
गुरुकुलम पतंजलि युवा भारत टीम ने साेमवार काे पेड़-पौधे बचाने की अनूठी पहल की। युवा टीम ने 15 फुट ऊंचे आम के पेड़ को कटने से बचाया। टीम सदस्यों ने पेड़ काे जड़ सहित सुरक्षित निकालकर टेंपो पर लोड करवा कर 1 किलोमीटर दूर सुरक्षित स्थान पर लगाया। समाजसेवी विनय भोला ने बताया कि पेड़ काे एक से दूसरी जगह लगाने के कार्य में 6-7 घंटे का समय लगा। इस कार्य में पूरी योजना पहले बनाई गई और गुरुकुलम पतंजलि भारत की पूरी टीम के सदस्यों ने अपने अपने कार्य को योजना अनुसार किया। उन्होंने बताया कि अब तक 10 हजार से अधिक पेड़ पौधे लगा चुके हैं और अागे भी प्रकृति को बचाने के कार्य करते रहेंगे। इस कार्य में गर्व, गीतेश, तनिष्क, तुषार, लविश, साहिब सिंह, सागर भोला, आर्यन मक्कड़, संदीप, पंकज, रिंकू, नवीन, गुलशन समेत अन्य माैजूद रहे।
गाड़ी में पेड़ लादकर ले जाती गुरुकुलम पतंजलि युवा भारत की टीम व ट्रांसप्लांट किया गया पेड़।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TaFyxX