खेदड़ के लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षा परिचर्चा पर सेमिनार - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 15 February 2020

खेदड़ के लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षा परिचर्चा पर सेमिनार


गांव खेदड़ के लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रीय आर्य छात्र सभा के तत्वावधान में परीक्षा पर परिचर्चा को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस दौरान छात्र सभा के प्रेरक वक्ता अनिल आर्य ने परीक्षा पर चर्चा करते हुए छात्रों को परीक्षा की तैयारी कैसे करें और परीक्षा में सफलता कैसे पाएं आदि के गुर बताए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमारे जीवन में अनेक परीक्षाएं होनी हैं। उन सबका हमें अच्छी तैयारी के साथ, बिना किसी झिझक के व बिना किसी तनाव के एकाग्रता के साथ और धैर्य के साथ सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय का सदुपयोग, कार्य का सही प्रबंधन, प्रर्याप्त नींद, पढ़ाई का निश्चित समय, ध्यान, व्यायाम, सात्विक भोजन, पढ़ाई का निरंतर अभ्यास और योग आदि नियमों को जीवन मे अपनाकर परीक्षा में सफल हो सकते हैं।

इस अवसर पर स्कूल के संचालक सुभाष सहारण, प्रधानाचार्य पवन तनेजा, सभा के प्रचारक आर्य विकास, सुनील, सतीश, मोनू, किरण, नीलम, भतेरी, लक्ष्मी, कर्मजीत, ऋतु, सुशील, पूनम आदि उपस्थित रहे।

खेदड़ में आयोजित परीक्षा परिचर्चा सेमिनार में बोलते वक्ता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Barwala News - haryana news seminar on examination discussion at khedar39s target convent school


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2u73OZy

ADD











Pages