‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली, कृषि सामग्री खाद, मनरेगा, शिक्षा-स्वास्थ्य बजट कटौती बहाल हो’ - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 12 February 2020

‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली, कृषि सामग्री खाद, मनरेगा, शिक्षा-स्वास्थ्य बजट कटौती बहाल हो’


मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व लेबर क्रांति मोर्चा की ओर से बुधवार को खाद्य पदार्थों, कृषि सामग्री खाद, मनरेगा सहित सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में शहर में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में महिलाएं, मजदूर, किसान शामिल हुए। प्रदर्शन से पहले ठा. बीरसिंह पार्क में एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी संयुक्त अध्यक्षता महिला नेत्री शीला बलियाली, दलबीर उमरा तथा धर्मबीर थिलोड़ ने की। मंच संचालन का. अनिल कुमार ने किया।

माकपा जिला सचिव का. औमप्रकाश, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के फूलसिंह इंदौरा व लेबर क्रांति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र तंवर ने कहा कि केन्द्र सरकार का वर्तमान बजट अर्थव्यवस्था में किसी तरह की मांग पैदा नहीं कर रहा है। निवेश के अभाव में मंदी दूर नहीं होगी तथा रोजगार को बढ़ावा नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि जरूरी वस्तुओं, खाद्य पदार्थों, किसान के लिए खाद, मनरेगा, स्वास्थ्य के बजट में कटौती कर दी गई है और बड़े पूंजीपतियों को टैक्सों में भारी छूट दी जा रही है। सार्वजनिक क्षेत्र को सस्ते दामों में बेचा जा रहा है। इससे रोजगार के अवसरों पर और ज्यादा हमला होता जा रहा है, मंहगाई लगातार बढ़ रही है, आम लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंहगाई कम करने व रोजगार देने के मामले में मोदी सरकार फिसड्डी साबित हुई है और दिल्ली के चुनाव में जनता द्वारा भाजपा को हराना स्वागत योग्य कदम है। एक प्रस्ताव पास करके चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में नर्सिंग छात्राओं को वैकल्पिक आवास देने की मांग की क्योंकि पुरानी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है इससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। किसान की फसल धान को बीमा में दोबारा शामिल किया जाए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने हांसी गेट तक प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मा. शेरसिंह, सज्जन कुमार सिंगला, मा. वजीर सिंह, राममेहर सिंह, करतार ग्रेवाल, सुरेश सैनी प्रवक्ता, सुखदेव सिंह, रामफल देशवाल, लालचन्द जांगड़ा, बिमला घनघस आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31P89g7

ADD











Pages