नेशनल हाईवे पर बघौला गांव के निकट स्थित श्रीसत्य सांई संजीवनी अस्पताल का शुक्रवार को सीएमओ डॉ. ब्रह्मदीप सिंधु ने दौरा किया। सीएमओ यह जानकारी से प्रभावित हुए की इस अस्पताल में कोई बिलिंग काउंटर नहीं है और सारी सुविधाएं प्यार और करुणा के साथ नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती बच्चों के साथ भी कुछ समय बिताया और खास कर अचंभित हुए जब व एक परिवार से मिले जो नेपाल से यहां तक इलाज के लिए आए थे। उन्होंने जीनोमिक रिसर्च विंग का भी दौरा किया, जहां जन्मजात हृदय रोग के कारणों का अन्वेषण किया जा रहा है और इस समस्या के प्रतिबंध के लिए अध्ययन हो रहा है। अस्पताल के निदेशक डॉ. सुब्रमण्यन ने आईसीयू में बहुत कठिन मेडिकल केसेस दिखाए, जिन पर ऑपरेशन किया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SqAdU5