बाबैन में ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारियों ने बाबैन शाखा का वार्षिक चुनाव जलघर में प्रांतीय प्रधान विश्वनाथ शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। सह चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर प्रांतीय संगठन सचिव रामनिवास शर्मा व प्रांतीय प्रचार सचिव प्रवेश कुमार मौजूद रहे। चुनावी प्रक्रिया में हरियाणा कर्मचारी महासंघ शाखा बाबैन का चेयरमैन राजबीर सिंह को नियुक्त किया है। वहीं प्रधान जगदीप सिंह, सचिव यादविंद्र, वरिष्ठ उपप्रधान जगीर सिंह, कैशियर कर्म सिंह व मुख्य संगठनकर्ता पवन कुमार को चुना गया। इसके बाद प्रांतीय प्रधान विश्वनाथ शर्मा ने शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को लेकर हरियाणा सरकार गंभीर नहीं है। मौके पर नरेश कुमार, रमेश कुमार, अमरजीत सिंह, तिलकराज, शमशेर सिंह, कृष्ण दत्त, कृष्ण लाल, सौरभ सिंगला, सुरेंद्र शर्मा, अमरीक सिंह, प्रवेश कुमार, दीपक कुमार, सुखदेव सिंह, पुरुषोत्तम कुमार और भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37UzSh8