भूना में बेखौफ तीन गैंग के बदमाश, 110 से ज्यादा केस दर्ज, पुलिस पकड़ने में नाकाम - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 29 June 2020

भूना में बेखौफ तीन गैंग के बदमाश, 110 से ज्यादा केस दर्ज, पुलिस पकड़ने में नाकाम

भूना एरिया में में बदमाशों की गुंडागर्दी आए दिन बढ़ती जा रही है। पांच दिन पहले मार्बल व सेनेट्री स्टोर के संचालक पर रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग करने वाली गैंग के बदमाशों ने अब एक व्यापारी को पत्र व कारतूस भेजकर 10 लाख रुपये मांगे हैं। इतना ही नहीं बदमाशों ने व्यापारी को रुपये नहीं देने पर उसके बेटे को गोली मारने की धमकी भी दी है।

इन वारदातों के पीछे भूना एरिया में पनप रहे गैंग के बदमाश शामिल हैं, जोकि पिछले कुछ समय से अपनी दहशत मचाने में कामयाब हो रहे हैं। लेकिन पुलिस इन गैंग के सदस्यों को पकड़ने को लेकर कुछ खास नहीं कर पा रही है।

शराब ठेकेदार पर कर चुके हैं हमला
भूना एरिया में तीन गैंग कुछ समय से पनप रहे हैं। इनमें बच्ची गैंग, पंजाबी और भांभू गैंग शामिल हैं। बच्ची गैंग का मुखिया अभी जेल में है। जबकि पंजाबी व भांभू गैंग के बदमाश घूम रहे हैं। भांभू गैंग ने एक महीने पहले दो वारदात को अंजाम दिया था। एक मामले में शराब ठेकेदार को पीटा था तो वहीं उसके ही गुर्गों ने सूरज नाम के युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। पंजाबी गैंग पर 41 केस दायर है, जिसमें हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज है। वहीं विक्रम भांभू गैंग पर 31 केस दर्ज हैं साथ ही बच्ची गैंग के मुखिया पर 39 केस दर्ज है।

अपराधियों के खिलाफ लोग एकजुट पुलिस की कार्रवाई पर पनप रहा रोष
भूना कस्बे में अपराधियों के बढ़ते हौसले को लेकर लोग परेशान हैं। उन्होंने अपराधियों को जवाब देने के मकसद से रविवार को पंचायत भी की। जिसमें अहम निर्णय लिए गए कि अपराधी जो भी होगा, उसके परिवार व अपराधियों की जमानत देने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। इसे लेकर 51 सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है, लेकिन दूसरी ओर पुलिस की बात करें तो इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है।

पिछले सवा साल के समय को छोड़ दें तो उससे पहले यह गैंग समय-समय पर फायरिंग की वारदातों को अंजाम देकर लोगों को डराते रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस अभी आरोपियों को अपनी गिरफ्त में नहीं ले पाई है। डेढ़ साल पहले भी भूना के लोगों ने पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली के विरोध में बाजार बंद रखा था।

भूना एरिया में पुलिस कर्मियों की तादाद बढ़ाने की मांग
इस मामले को लेकर व्यापारियों ने आपातकालीन बैठक बुलाई। बैठक में व्यापार मंडल के प्रधान एडवोकेट अजय कुमार झाझड़ा, पूर्व प्रधान कैलाश बंसल, इनेलो जिला अध्यक्ष बलविंदर सिंह कैरो, किसान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड रामस्वरूप ढाणी गोपाल, लायंस क्लब के पूर्व प्रधान अशोक कत्याल, पंकज पसरीजा ने पुलिस से बदमाशों पर जल्द से जल्द रोकथाम लगान की मांग की है।

इन लोगों ने कहा कि पुलिस स्टेशन भूना में एसएचओ सहित करीब 10 जांच अधिकारी हैं। जबकि भूना थाने के अधीन 42 गांव व कस्बा आता है। एक ही पीसीआर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में गश्त का कार्य कर रही है। पुलिस को चाहिए कि क्षेत्र में बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भूना। सनातन धर्म मंदिर अनाज मंडी में चौथ मांगने की घटना का विरोध करते व्यापारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gmSJpN

ADD











Pages