16 जुलाई से फिर सक्रिय होगा मानसून, मंगलवार काे अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस, उमस ने किया बेहाल - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 14 July 2020

16 जुलाई से फिर सक्रिय होगा मानसून, मंगलवार काे अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस, उमस ने किया बेहाल

दक्षिण पश्चिमी मानसून टर्फ रेखा पिछले कई दिन से हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ी हुई हैं। जो अगले दो दिन में 15-16 जुलाई तक अनुकूल परिस्थितियों के कारण मैदानी क्षेत्रों की तरफ आने की संभावना है। जिससे बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी वाली हवाएं उत्तर-पश्चिम भारत की तरफ आने की संभावना है।

ऐसे में 16 जुलाई से हरियाणा में मानसून फिर से सक्रिय होने की संभावना है। एचएयू के कृषि माैसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष मदन लाल खीचड़ ने बताया कि 16 जुलाई से मानसून के फिर सक्रिय होने की संभावना है। हरियाणा राज्य में 16 जुलाई रात से 20 जुलाई तक बीच-बीच में बादलवाई व तेज हवाएं चलने/गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फव्वारा चौक पर गर्मी व धूप से बचाव के लिए बच्चे को कपड़ा ओढ़ाते हुए। मंगलवार काे अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री रहा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eoZvty

ADD











Pages