कोर्ट ने जेल अधीक्षक को मेडिकल कराने के आदेश दिए, युवती की मां ने कोर्ट में दायर की याचिका - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 29 July 2020

कोर्ट ने जेल अधीक्षक को मेडिकल कराने के आदेश दिए, युवती की मां ने कोर्ट में दायर की याचिका

गोहाना के बुटाना चौकी क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो युवतियों के परिजनों ने हिरासत के दौरान उनके साथ गैंगरेप किए जाने का आरोप लगाया है। एक युवती की मां ने इसको लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा है। साथ ही जेल अधीक्षक को युवतियों का मेडिकल कराने के आदेश दिए हैं। 29 जून को गांव बुटाना के पास गश्त पर गए सिपाही रविंद्र व एसपीओ कप्तान सिंह की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने उसी दिन शाम को जींद में मुठभेड़ में एक आरोपी को मार गिराया और एक को गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ में दो युवतियों के बदमाशों के साथ मौजूद होने और हत्या में शामिल होने की बात सामने आई थी। पुलिस ने बाकी बदमाशों के साथ 3 जुलाई को युवतियों को भी गिरफ्तार किया था।

दोनों को दो दिन के रिमांड पर लिया और बरौदा थाने में रखा गया। इसके बाद करनाल जेल भेज दिया। कुछ दिन पहले एक युवती की मां ने कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि हिरासत के दौरान रात में दोनों युवतियों से गैंगरेप किया गया। युवतियां उन आरोपियों को नहीं पहचानती है। इसपर कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों से जवाब मांगा और जेल अधीक्षक को युवतियों का मेडिकल कराने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने कहा-जब पेश किया, उस समय पीड़िता ने क्यों नहीं बताया
शिकायतकर्ता ने कोर्ट से युवतियों के 164 के बयान भी दर्ज कराने की मांग की। इस पर कोर्ट ने कहा कि रिमांड अवधि पूरी होने के बाद युवतियों को कोर्ट में पेश किया था, उस दौरान भी पीड़िता मजिस्ट्रेट को इसके बारे में बता सकती थी।

महिला के आरोप निराधार, ऐसी कोई घटना नहीं हुई
महिला के आरोप निराधार है। कोर्ट के जो भी आदेश होंगे, उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद और जेल में भेजने से पहले उनका मेडिकल कराया गया था। -उदय सिंह मीना, एएसपी, गोहाना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39BxuhI

ADD











Pages