पुलिस पर स्मैक पीने की बात कहकर पीटने के आरोप, डीएसपी करेंगे जांच - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 14 September 2020

पुलिस पर स्मैक पीने की बात कहकर पीटने के आरोप, डीएसपी करेंगे जांच

मास्क न पहनने पर युवक का गांधी नगर पुलिस से विवाद हो गया। युवक का आरोप है कि मास्क न पहनने पर पुलिस ने पहले तो सरेआम सड़क पर उसे थप्पड़ मारा। वहीं बाद में थाने ले जाकर पीटा। उस पर धारा-188 का केस दर्ज करने तक की धमकी दी। वहीं कहा गया कि उसने स्मैक का नशा किया हुआ है जबकि युवक का कहना है कि उसने अमृत धारण किया हुआ है।

डेढ़ घंटे बाद उसे थाने से छोड़ा गया। हालांकि रात को ही युवक ने गांधी नगर थाने में ही एसएचओ को शिकायत द्री कि उसने और एक सब इंस्पेक्टर ने उसके साथ मारपीट की। इस मामले में केस दर्ज किया जाए। सुबह होते ही मामला एसपी तक पहुंच गया। पीड़ित लक्ष्मी गार्डन निवासी हर्षप्रीत सिंह, एसपी कमलदीप गोयल के पास शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने आपबीती सुनाई। इसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए। मामले में डीएसपी जांच करेंगे। हालांकि एसएचओ ने सभी आरोपों को निराधार और झूठा बताया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गांधीनगर थाना पुलिस के खिलाफ एसपी को शिकायत देने पहुंचे पीड़ित।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c0hyGW

ADD











Pages