
आम जन विकास सेवा समिति कोरोना रविवार को झाड़ली पुलिस चौकी प्रभारी रोहतास सिंह समेत सभी पुलिस कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। संस्था प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी में पुलिस स्टाफ ने हर जरूरतमंद की मदद की है। संस्था ने उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी रोहतास सिंह ने कहा कि आम जन विकास सेवा समिति लगातार अच्छा काम कर रही है। मुंशी धर्मप्रकाश ने संस्था के सभी पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर उप निरीक्षक अत्तर सिंह, सहायक उप निरीक्षक भरपूर सिंह, मुख्य सिपाही जगबीर सिंह, राजपाल सिंह, राजीव कुमार, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, खेतराज, सचिव उमेश भिवानी, संदीप विक्की मौजूद रहे।
हिंदी भाषा के उत्थान के लिए लिया संकल्प
हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर भदाना में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने अपनी बेटी अंशुल शर्मा के साथ मिलकर गांव की चौपाल में हिंदी भारत के भाल की बिंदी शीर्षक को लेकर रंगोली बनाई। मुकेश शर्मा ने बताया कि इस रंगोली में गांव के लोगों ने राष्ट्रीय हिंदी सप्ताह को मनाने व इन कार्यक्रमों में भाग लेकर हिंदी भाषा के उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। हिंदी अब धीरे-धीरे अपना दायरा बढ़ाकर विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है।
पूरे भारतवर्ष में 43 प्रतिशत लोग हिंदी भाषा बोलते हैं। इस कारण हिंदी भाषा भारत की सबसे ज्यादा लोगों के बोले जाने वाली भाषा है। हिंदी भाषा में मधुरता है, शालीनता है, नजाकत है। इस कारण हमारे सविंधान निर्माताओं ने इस भाषा को मातृभाषा का दर्जा दिया। इस मौके पर पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रमेश कौशिक, रामावतार शर्मा, सचिन, मोहित वशिष्ठ, धीरेंद्र, केशव शर्मा, राधेश्याम कौशिक, आर्यन कौशिक, अर्जुन शर्मा व अलीशा शर्मा मौजूद रहे ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32smEJ2