अब 160 दिन में दोगुने हो रहे कोरोना मरीज, अस्पतालाें में 58 ही बचे, अक्टूबर के 14 दिन में 11,345 टेस्ट में 695 पाॅजिटिव मिले, रिकवरी रेट 95.57 प्रतिशत पहुंचा - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 14 October 2020

अब 160 दिन में दोगुने हो रहे कोरोना मरीज, अस्पतालाें में 58 ही बचे, अक्टूबर के 14 दिन में 11,345 टेस्ट में 695 पाॅजिटिव मिले, रिकवरी रेट 95.57 प्रतिशत पहुंचा

कोरोना संक्रमण के लिहाज से अक्टूबर अब तक राहतभरा रहा है। अब जिले में कोरोना मरीज 160 दिन में दोगुने हो रहे हैं, जबकि सितंबर में 23 दिन में दाेगुने हाे रहे थे। जिले के 275 एक्टिव मरीजों में से महज 58 ही अस्पतालों में हैं। 217 मरीज होम आइसोलेट हैं। इस महीने के 14 दिन में 11,345 टेस्ट में से 695 मरीज ही संक्रमित मिले हैं। अब प्रति 100 टेस्ट पर 5.98 प्रतिशत की दर से मरीज मिल रहे हैं। पिछले 7 दिन से 50 से ज्यादा मरीज नहीं मिले हैं।

बुधवार को भी 50 ही मरीज मिले हैं। अब कोरोना संक्रमिताें की संख्या 8605 हो गई है। जबकि 8224 मरीजों के ठीक होने के बाद रिकवरी रेट 95.57 प्रतिशत पहुंच गया है, जोकि पलवल के बाद प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। बुधवार को 45 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अम्बाला होम आइसोलेशन ऑनलाइन एप से 14 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। एप से 131 मरीजाें को डिस्चार्ज किया जा चुका है। हालांकि, मृत्यु दर प्रदेश के 1.11 प्रतिशत की तुलना में 1.22 प्रतिशत है।

बुधवार को जो 50 केस मिले हैं, उनमें सबसे ज्यादा 15 मरीज अम्बाला सिटी से मिले हैं। 10 मरीज अम्बाला कैंट से, चौड़मस्तपुर सीएचसी के अंतर्गत 11 मरीज, मुलाना से 5 मरीज, नारायणगढ़ से 4 मरीज, बराड़ा से 3 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी तक जिले में 1 लाख 4 हजार 645 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 78,845 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर से हुए, जबकि 25,800 सैंपल एंटीजन टेस्टिंग किट से लिए गए हैं। जिले में प्रति 10 लाख की आबादी पर 92270 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। बुधवार को जो कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनमें से सिटी के सेक्टर-9 व सेक्टर-10 से 2-2 मरीज मिले। इसी प्रकार मोहिंदर नगर से 4 मरीज मिले। जग्गी कॉलोनी व डीडब्ल्यूएस कॉलोनी व दुर्गा नगर से 2-2 मरीज, सेक्टर-7 से 1, जगाधरी गेट, उत्तम नगर, ओल्ड प्रताप नगर से एक-एक मरीज मिला। कैंट की रेलवे कॉलोनी से 2 मरीज, बीसी बाजार, राजिंदर नगर, रामकिशन कॉलोनी, प्रीत नगर, गोबिंद नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से एक-एक मरीज मिला।

6 हजार से ज्यादा पूरा कर चुके होम आइसोलेशन
होम आइसोलेशन के नोडल अधिकारी डॉ. राजेंद्र राय के मुताबिक अभी तक 6221 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। इनमें 6004 मरीज होम आइसोलेशन पूरा कर चुके हैं। अभी सिटी में 86 मरीज होम आइसोलेट हैं। कैंट में 55, चौड़ मस्तपुर में 36, बराड़ा में 15, मुलाना में 13, शहजादपुर में 7 व नारायणगढ़ में 5 मरीज होम आइसोलेट हैं। बुधवार को जो 50 मरीज संक्रमित मिले हैं, उनमें से 49 को होम आइसोलेट किया गया है।

जब तक दवाई नहीं, कोताही नहीं
स्वास्थ्य विभाग अब घटते केसों के साथ जागरुकता पर ज्यादा जोर दे रहा है। विभाग अब जब तक दवाई नहीं, कोताही नहीं के लिहाज से जागरूक कर रहा है। विभाग के मुताबिक जिनके पड़ोस में कोराेना के लक्षणों वाले मरीज हैं, उनकी जानकारी विभाग को दें, ताकि ऐसे लोगों का समय रहते इलाज हो सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now corona patients doubling in 160 days, only 58 remain in hospitals, 695 positives were found in 11,345 tests in 14 days of October, recovery rate reached 95.57 percent


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/351YO6T

ADD











Pages