पिचौलिया में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता, 8 टीमों ने हिस्सा लिया, विजेता टीम को 3100 इनाम - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 25 October 2020

पिचौलिया में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता, 8 टीमों ने हिस्सा लिया, विजेता टीम को 3100 इनाम

गांव पिचौलिया में रविवार को ग्राम स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की ही कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी सुंदर लाल शास्त्री ने रिबन काटकर किया। प्रतियोगिता में सभी मुकाबले रोमांचक रहे। पूरा दिन गांव के स्टेडियम में ग्रामीणों ने प्रतियोगिता का लुत्फ उठाया। फाइनल मुकाबला अनिल शर्मा व सलिंद्र शर्मा की टीम के बीच खेला गया।

जिसमें सलिंद्र शर्मा ने अनिल शर्मा की टीम को शिकस्त दी। इसके बाद विजेता टीम को 3100 रुपए व दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 2100 रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बलजीत चौधरी, सतपाल शास्त्री, मास्टर राकेश, कुलदीप, पंच संदीप, राजिंद्र शर्मा, विकास, मिंटू, अजय भारद्वाज मौजूद रहे।

एक दिवसीय सर्कल कबड्डी महा कुंभ में बलाना की टीम रही अव्वल

गांव जबाला में शहीद भगत सिंह युवा क्लब द्वारा पांचवां मिनी एक दिवसीय सर्कल कबड्डी महाकुंभ का आयोजन शनिवार देर रात्रि को किया गया। महाकुंभ में समाजसेवी व युवा भाजपा नेता दिलबाग सिंह लाडी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में लगभग 50 टीमों ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर बलाना की टीम रही। दयोरा की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि दिलबाग सिंह लाडी का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। लाडी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों का जीवन मे बहुत महत्व है और प्रदेश के खिलाड़ी मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते है। खेलों से जहां भाईचारा बढ़ता है, वहीं शरीर हष्ट-पुष्ट रहता है और बीमारियों से बचा रहता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। इस अवसर पर महेंद्र सिंह, महेंद्र पंडित, बिंद्र ठेकेदार, मोनू जभाला, जितेंद्र, मनदीप सिंह मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
One day volleyball competition in Pichaulia, 8 teams participated, 3100 prize to the winning team


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dWDfZj

ADD











Pages