भूखों को भोजन देना ईश्वर और मानवता की सबसे बड़ी सेवा: जाजू - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 22 October 2020

भूखों को भोजन देना ईश्वर और मानवता की सबसे बड़ी सेवा: जाजू

भूखों को भोजन देना ईश्वर और मानवता की की सबसे बड़ी सेवा है। यह बात गुरुवार को भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, दिल्ली व उत्तराखंड के प्रभारी श्याम जाजू ने कही। जाजू ग्रेटर कैलाश पार्ट1 में नवरात्र के अवसर पर ग्रेटर कैलाश की विधानसभा उम्मीदवार शिखा रॉय द्वारा आयोजित भंडारे में पहुंचे थे।

जाजू ने कहा कि कहा कि शिखा रॉय के तरह भाजपा नेताओं को सामने आकर भंडारा का आयोजन कर मानव सेवा के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर शिखा रॉय ने कहा कि ग्रेटर कैलाश में इस भंडारे का आयोजन पूरे 9 दिन के लिए अलग-अलग जगहों पर किया जा रहा है।

दोपहर 12-3 बजे के बीच में आयोजित होने वाले भंडारे में रोजाना 1800-2000 लोग प्रसाद लेते हैं। इस अवसर पर जिला प्रभारी सतीश सैनी और मंडल अध्यक्ष नरेश चन्द्र भी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Giving food to the hungry is the greatest service to God and humanity: Jeju


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ohr2TL

ADD











Pages