
कृषि बिलाें के खिलाफ हरियाणा-पंजाब में विराेध जारी है। अम्बाला-शंभू पंजाब बाॅर्डर पर पंजाब के किसानाें ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। रविवार को पहले शिअद अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान के समर्थकाें व किसानों ने दाेपहर 12 बजे हाईवे पर ट्रैक्टर अड़ाकर राेड जाम कर दिया। जाम के कारण वाहनाें की लंबी कतारें लग गईं।
अम्बाला से पंजाब और पंजाब से अम्बाला में कई लाेगाें काे बसाें, ऑटाे से उतरकर पैदल आना पड़ा ताे वाहन चालकाें काे घनाैर राेड, देवीनगर, चंडीगढ़ से बनूड राेड से हाेते हुए आवाजाही करनी पड़ी। 15 दिन में ही तीन बार अम्बाला-अमृतसर और एक बार अम्बाला-चंडीगढ़ हाईवे पर जाम लगने से यात्रियाें काे भारी परेशानी झेलनी पड़ी। शाम 4 बजे जाम खुला। इसके बाद ट्रैफिक सुचारु हाे सका।
यात्रियाें काे काफी परेशानी रही
बाॅर्डर को जाम करने की पहले से सूचना नहीं थी, अचानक जाम लगने से वाहनाें काे डायवर्ट भी नहीं किया जा सका। किसानाें ने हाईवे पर लेटकर जाम लगा दिया। बस, ऑटाे में आए यात्रियाें काे पैदल आकर बाॅर्डर पार करना पड़ा। कई किलाेमीटर तक लाेगाें काे सामान व छाेटे बच्चाें काे लेकर चलने में रही।
पंजाब में किसान आंदोलन, 6 ट्रेनें रद्द, 14 ट्रेनें अम्बाला में टर्मिनेट की
पंजाब में किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने साेमवार काे 6 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। अप-डाउन की 14 ट्रेनाें काे अम्बाला में टर्मिनेट किया गया है, जिन्हें मंगलवार को अम्बाला से चलाया जाएगा। सोमवार को किसानों के रुख को देखते हुए आगामी आदेश दिए जाएंगे। अपडाउन की- अमृतसर कोविड-19 जन शताब्दी एक्सप्रेस हरिद्वार, हरिद्वार न्यू दिल्ली-जम्मूतवी एक्सप्रेस, जम्मूतवी-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस, कालका-अम्बाला पश्चिम एक्सप्रेस, अम्बाला-कालका एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। गोल्डन टेंपल को आज को अम्बाला में रोका जाएगा। अमृतसर नहीं जाएगी। अमृतसर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली गोल्डन टेंपल मेल को अम्बाला-अमृतसर के बीच रद्द कर दिया है। इसी तरह कई अन्य ट्रेनों को अम्बाला में रोका जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HXkRUo