ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन एवं महिला सांस्कृतिक संगठन की ओर से 28 अक्टूबर को महिलाओं एवं बच्चियों पर बढ़ते अपराधों के विरोध में रोष प्रकट करेंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय राव तुलाराम पार्क में शाम को 5 बजे होगा।
संगठन के जिला प्रधान नरेश कुमार और सचिव संतोष देवी ने बताया कि हर रोज देश के कोने-कोने में बच्चियों एवं महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है, परंतु केंद्र-प्रांत की सरकारों को इसकी कोई परवाह नहीं है। हाथरस की घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया, उसके बाद भी ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने के लिए सरकार कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है।
अभी हाल में पंजाब एवं हरियाणा के विभिन्न जिलों में महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं घटी है। समाज के प्रत्येक नागरिक का फर्ज बनता है कि इसके विरोध में ताकतवर आवाज उठाएं। उन्होंने इस विरोध प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को भाग लेने का आह्वान किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37QJ21B