मेधावी बच्चों को दिए लैपटॉप व टेबलेट - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 29 October 2020

मेधावी बच्चों को दिए लैपटॉप व टेबलेट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडोली में जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तरफ से बच्चों में लैपटॉप टैबलेट व साइकिलें वितरित की गई। इसके अलावा विद्यालय में साउंड सिस्टम भी दान में दिया। जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अधिकारी संयम राणा ने बताया कि 10वीं और 12वीं में 70% से ज्यादा अंक लेने वाले बच्चों में यह सामान वितरित किया गया।

उन्होंने बताया कि 90% से अधिक अंक लेने वाले बच्चों को लैपटॉप 80% से ज्यादा अंक लेने वाले बच्चों को टेबलेट और 70% से ज्यादा अंक लेने वाले बच्चों को साइकिल वितरित की गई। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों को मोटिवेट करना है ताकि बच्चे पढ़ाई की तरफ से आकर्षित हो और अधिक से अधिक अंक लेकर अपना और स्कूल का नाम रोशन करें। शिक्षा में अव्वल आने के लिए प्रोत्साहित हो। इसके साथ ही बच्चों में शुद्ध प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो। बच्चों से आह्वान किया है कि देश की उन्नति के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है इसलिए शिक्षित होकर देश तरक्की में योगदान दें व देश का नाम चमकाएं।

मेहंदी प्रतियोगिता में अभिषेक लूथरा प्रथम

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रदेशस्तरीय ऑनलाइन मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता कराई। जिसमें स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियाेगिता में जिले के अभिषेक लूथरा प्रथम रहे, द्वितीय स्थान पर चरखी दादरी की छात्रा कमल सोनी और तीसरे स्थान जगाधरी की 8वीं कक्षा की प्रेरणा ने पाया। परिषद के जिला संयोजक राजन गुर्जर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम कराती रहती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Laptops and tablets given to meritorious children


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oz6t5D

ADD











Pages