नीलम पुल के नीचे कबाड़ में लगी आग, चारों ओर फैल गया धुंआ, आवागमन ठप्प - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 22 October 2020

नीलम पुल के नीचे कबाड़ में लगी आग, चारों ओर फैल गया धुंआ, आवागमन ठप्प

नीलम पुल के नीचे गुरुवार की साम कबाड़ में आग लग गई जिससे काला धुंआ चारों ओर फैल गया। इस दौरान नीलम पुल से आने जाने वाले वाहनों आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया। सूचना पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियां एक घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।
बता दें कि नीलम पुल के नीचे कई कबाड़ियों ने दुकान बना रखी है। कुल् लोगों ने पुल के नीचे जानवर भी बांधते हैं। वहां उपले भी पाथे जाते हैं। गुरुवार की साम करीब 4.30 बजे अचानक वहां रखे उपले और कबाड़ में आग लग गई। देखते ही देखते काला धुंआ चारों ओर फैल गया। पुल से गुजरने वाले वाहन चालकों को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसे देखते हुए पुल से आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया।

नीलम पुल से बल्लभगढ़ की ओर जाने वाले वाहनों को बाटा पुल के रास्ते निकाला गया जबकि बीके अस्पताल की ओर आने वाले ट्रैफिक को ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास के रास्ते निकाला गया। फायर अफसर राजेंद्र दहिया ने बताया कि सूचना पर 4 गाडियां मौके पर भेजकर करीब एक घंटे में आग बुझा दी गई। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Junk fire under the Sapphire Bridge, smoke spread all around, traffic stopped


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Hq1P91

ADD











Pages