धान की सरकारी खरीद बंद तो किसानों ने सिरसा-चंडीगढ़ स्टेट हाईवे पर जाम लगाया - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 29 October 2020

धान की सरकारी खरीद बंद तो किसानों ने सिरसा-चंडीगढ़ स्टेट हाईवे पर जाम लगाया

अनाज मंडी भूना में धान की खरीद न होने पर किसानों ने सिरसा-चंडीगढ़ स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। व्यापार मंडल के प्रधान एवं आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अजय कुमार झाझडा व किसान संघर्ष समिति के सदस्य जगदीश पारता के नेतृत्व में लगाए गए जाम के दौरान किसानों ने नारेबाजी की। जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कपिल सिहाग व मार्केट कमेटी के सचिव तथा खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर पुलिस के साथ सहित मौके पर पहुंचे और किसानों को शांत करने का प्रयास किया। बाद में मंडी में पड़े सारे धान की खरीद करने के आश्वासन के बाद किसान माने।

मिलर्स का टारगेट पूरा हुआ, धान खरीद बंद

अनाज मंडी भूना में सरकार द्वारा निर्धारित टारगेट पूरा होने के कारण धान की खरीद हैफेड व डीएफएससी एजेंसी ने दो दिन से बंद कर रखी थी। चूंकि भूना में पांच राइस मिल है। जिनमें प्रत्येक मिल में चार हजार मेट्रिक टन धान देने का टारगेट था,जो पूरा हो गया। इसलिए सरकार ने धान की खरीद पर प्रतिबंध लगा दिया था।

आश्वासन मिलने के बाद ही खोला जाम

जाम स्थल पर पहुंचे मार्केट कमेटी के सचिव ईश्वर सिंह ढाका, थाना प्रभारी कपिल सिहाग व खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि अनाज मंडी में वर्तमान में जितनी भी धान की ढेरियां पड़ी हैं। उनमें से 17 डिग्री नमी वाली धान की खरीद ही डीएफएससी एजेंसी द्वारा की जाएगी। जिसके बाद किसान शांत हुए और जाम खोल दिया गया।

अधिकारियों को अवगत करवाया : सचिव

धान खरीद बंद होने से समस्या किसानों के सामने आ रही है। जिसके बारे मे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। किसानों ने खरीद का आश्वासन मिलने के बाद जाम खोल दिया।'' - ईश्वर सिंह ढाका, सचिव, मार्केट कमेटी|



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farmers jammed Sirsa-Chandigarh State Highway when government procurement of paddy stopped


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kHLOK2

ADD











Pages