2096 वाहनों की जांच कर 41 के चालान और तीन जब्त किए - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 22 November 2020

2096 वाहनों की जांच कर 41 के चालान और तीन जब्त किए

जिला पुलिस ने शनिवार देर रात नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। इस दौरान सभी थानों की 80 फीसद से ज्यादा पुलिस अपने-अपने एरिया में नाकाबंदी करके तैनात रही। इस दौरान आने-जाने वाले 64 लोगों से पूछताछ कर अजनबी पर्चे भरे। पुलिस की पैदल गश्त भी रही। जिलेभर में करीब 2096 छोटे-बड़े वाहनों की गहनता से जांच की गई। नियम तोड़ने वाले 41 वाहनों के चालान काटे। तीन वाहन जब्त किए।

इनसे अलग 53 लोगों पर मोटर वाहन अधिनियम और विशेष अधिनियम के तहत 53 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों तथा हिस्ट्रीशीटर को तलाश किया। रेलवे स्टेशन, बस अड्‌डों, धर्मशालाओं, होटल, बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों की भी चेकिंग की गई। नाइट डोमिनेशन के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वाले से 144 बोतल अवैध शराब बरामद करके संबंधित थाना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित करके कार्रवाई की गई।

जिला पुलिस ने जुआ खेलने वाले लोगों के खिलाफ संबंधित थाना में कार्यवाही कर 1470 रुपये भी बरामद किए। एसपी बलवान सिंह राणा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को भी अपने निवास स्थान के आसपास संदिग्ध व्यक्ति, नशा करने वाले या नशे का व्यापार करने वाले, अवैध शराब बेचने वाले आदि का पता चले तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना-पुलिस चौकी में सूचना दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। भविष्य में भी इस प्रकार के नाइट डोमिनेशन अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2096 vehicles examined and seized 41 invoices


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3709cNl

ADD











Pages