
चिटफंड कंपनी में फंसे डेढ़ लाख रुपए निकलवा देने का झांसा देकर 38 लाख 21 हजार 690 रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली निवासी प्रवेज अली काे पुलिस ने काेर्ट से दो दिन के रिमांड पर लिया। इससे पहले पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 2 आरोपियों दिल्ली के जावेद खान व वासिम अहमद को गिरफ्तार किया था, जिन्हाेंने प्रवेज अली की संलिप्तता के बारे में बताया था। गांव मियां माजरा के अवतार सिंह की शिकायत पर 7 अगस्त 2019 को नग्गल थाना में विश्वासघात, धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया गया था।
दहिया माजरा के रहने वाले अवतार सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि चिटफंड कंपनी में उसके डेढ़ लाख पड़े थे। इस दौरान कंपनी रफूचक्कर हो गई। इसके बाद उसके पास एक फोन आया कि वह उसकी रकम वापस दिलवा देंगे। जिसके लिए 11 हजार 200 रुपए जमा कराने होंगे।
उसने यह राशि जमा करा दी। इसके बाद हर बार फोन आता और नए-नए अकाउंट में पैसा जमा कराने की बात कहते। साथ ही कहा जाता कि उसका यह पैसा जमा हो रहा है और उस पर ब्याज मिलेगा। 10 जुलाई 2018 से 14 जून 2019 के दौरान उसने 38,21,690 रुपए जमा करा दिए थे, जो कि उसने रिश्तेदारों आदि से लेकर जमा कराए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3piy2jT