
आदर्श नगर ड्रेन न. 6 सोनीपत के निवासी पानी की समस्या को लेकर आशियाना बचाओ संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय परिवार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कौशिक भारतीय व समिति के सचिव सुखबीर हठवाल के नेतृत्व में निगम आयुक्त जगदीश शर्मा से मिले। निगम आयुक्त कार्यालय के बाहर अपनी समस्या को लेकर पहले नारेबाजी की व समस्या के समाधान की मांग की।
अरुण कौशिक बताया कि ड्रेन को पक्का कर कवर करने का काम चला हुआ है यहां के वासियों ने घरों के बाहर से पानी की लाईन न होने के कारण ड्रेन के दूसरी तरफ से पानी के कनेक्शन ले रखे हैं। ज्यादातर घरों के कनेक्शन वैध हैं। अरुण ने कहा कि ड्रेन को पक्का करने से पहले इन घरों के बाहर से लाईन डाली जाये ताकि सभी अपने कनेक्शन जोड़ लें नहीं तो कनेक्शन टूटने से सभी लोग परेशान हो जायेंगे।
निगम आयुक्त ने शुरू में कड़ा रुख अपनाया लेकिन लोगों की परेशानी को समझते हुए एम ई सतीश को बुलाकर समाधान करने के लिए कहा। निगम की तरफ से जे ई मंजीत को मौके पर भेजा गया। उन्होंने मुआयना किया व कनेक्शनों की वैधता के कागजात चैक किए।मौके पर सुनील, कृष्ण, संजय, राकेश, हंसराज, काला, संदीप, रमेश, राजेन्द्र, गौरव, आकाश, सत्तो, शीला, बिमला, बाला, मूर्ति, भतेरी आदि साथ थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3270QBN