संत रविदास ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया : सुरेश राठौर - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 11 November 2020

संत रविदास ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया : सुरेश राठौर

श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ जिला यमुनानगर ईकाई की बैठक दुर्गा गार्डन निवासी सोम प्रकाश के निवास स्थान पर श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष कर्मचंद रटौली की अध्यक्षता में हुई।
 मंच संचालन श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ यमुनानगर के जिलाध्यक्ष सोम प्रकाश ने किया। गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तराखंड ज्वालापुर हरिद्वार से विधायक सुरेश राठौर विशेष ताैर पर माैजूद रहे।

सुरेश राठौर ने कहा कि संत महापुरुष किसी एक वर्ग के न होकर सभी वर्गों के होते हैं। संत रविदास ने जात-पात की जंजीरों को तोड़कर समाज को एक सूत्र मे पिरोने का कार्य किया। कहा कि यह संसार एक ही भगवान का बनाया हुआ है। इस संसार मे कोई भी छोटा व बड़ा नहीं है। नशे जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने का संकल्प ले, अंधविश्वास से बाहर निकलें।

कर्मचंद रटौली ने कहा कि प्रदेश मे भी लाखों भक्ताें को महापीठ के साथ जोड़ कर पीठ का विस्तार किया जाएगा। लोकसभा अंबाला का अध्यक्ष भी शीघ्र बनाया जाएगा। माैके पर धर्म सिंह मट्टू, आरसी चौधरी ने भी गुरु महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला। मौके पर जिला उपाध्यक्ष ताराचंद भमभोल, नरेंद्र जड़ाेदी, जिला मीडिया प्रभारी सुनील तेलीपुरा, सुंदर, सुभाष चाहड़ाे, सजीव चूहड़पुर, प्रभात, मामचंद व जगीर दास मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sant Ravidas did the work of threading the society into one thread: Suresh Rathore


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3plp6u8

ADD











Pages