राई बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न कराए थे। अब इस चुनाव के खिलाफ बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के चेयरमैन का फैसला आ गया है। चेयरमैन ने 6 नंवबर को उपप्रधान व सचिव के पद पर चुनाव कराने का आदेश दिया है। बार काउंसिल के आदेश के आधार पर राई बार एसोसिएशन ने दोनों पदों पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। एडवोकेट आनंद कुमार पहले की तरह से रिटर्निंग ऑफिसर रहेंगे।
राई बार एसोसिएशन ने एडवोकेट राजेश सरोहा पर फिर से भरोसा जताया गया है।
उन्हें दूसरी बार एसोसिएशन का प्रधान चुना गया है। उनकी टीम में इंद्रा कॉलोनी बहालगढ़ निवासी एडवोकेट आनंद शर्मा को उपप्रधान, राजेश कौशिक को सचिव, रविंद्र कुमार को संयुक्त सचिव, राकेश कुमार को कैशियर नियुक्त किया गया था। इस प्रकार से एक कार्यकारिणी समिति का गठन की गई थी। जिसमें रसोई गांव निवासी एडवोकेट संजय खरेटा को चेयरमैन नियुक्त किया गया था। इस चुनाव के खिलाफ एडवोकेट दिनेश दहिया, एडवोकेट दीपक व एडवोकेट सुनीता दहिया ने बार कांउसिल पंजाब एवं हरियाणा में एक शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसमें इस चुनाव को अवैध रूप से कराने के आरोप लगाए थे। इस शिकायत पर सुनवाई करते हुए बार कांउसिल पंजाब एवं हरियाणा के चेयरमैन कर्णजीत सिंह ने उपप्रधान व सचिव के पद पर 6 नवंबर को चुनाव कराने का आदेश दिया है। इन दोनों पदों पर सामने वाले उम्मीदवारों ने अपने फार्म वापस नही लिए थे। इसी वजह से अब इन दोनों पदों पर चुनाव होंगे।
उपप्रधान व सचिव के पद पर होगा आमने- सामने का मुकाबला
राई बार एसोसिएशन में पहले प्रधान पद पर एडवोकेट राजेश सरोहा व एडवोकेट संजय खरेटा के बीच आमने- सामने का मुकाबला होना था। संजय खरेटा ने अपना फार्म वापस लेने से राजेश सरोहा सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिए गए। संजय खरेटा कमेटी के चेयरमैन बन चुके हैं। अब उपप्रधान पद के लिए आनंद शर्मा का मुकाबला दिनेश दहिया के साथ होगा। सचिव के लिए राजेश कौशिक व दीपक कुमार के बीच चुनाव होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ep7Wqz