राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की जिला सिरसा कार्यकारिणी की एक बैठक शनिवार को ब्लॉक चुनावों को लेकर हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान दलबीर कुंडर ने की। संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी गोविल सिसोदिया ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के दिशा निर्देशानुसार हरियाणा में संघ के चुनाव करवाए जाने हैं, जिनको लेकर ही जिला सिरसा कार्यकारिणी की यह
बैठक हुई।
बैठक में संघ के चुनावों की तारीख व तैयारियों पर चर्चा की गई। सिसोदिया ने बताया कि रानिया ब्लॉक के चुनाव 23 नवंबर को अपराह्न 3 बजे खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रानियां में होंगे जिसमें पर्यवेक्षक बंसी लाल झोरड़ व राजकुमार कासनिया होंगे। ब्लॉक बड़ागुढ़ा के चुनाव 26 नवंबर अपराह्न 3 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला साहूवाला में होंगे, जिसमें तिलक भारद्वाज पर महावीर ढाका पर्यवेक्षक होंगे। ब्लॉक चोपटा के चुनाव 29 नवंबर को सुबह 11 बजे खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय चोपटा में होंगे। इसमें पर्यवेक्षक विजय शर्मा व जयचंद होंगे। ओढां ब्लॉक के चुनाव 4 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल ओढां में होंगे। इसमें पर्यवेक्षक गोविल सिसोदिया व बलजीत बराड़ होंगे।
ब्लॉक ऐलनाबाद के चुनाव 6 दिसंबर को सुबह 11 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला ऐलनाबाद में होंगे, जिसमें पर्यवेक्षक भगत सिंह, राजकुमार कासनिया व बंसी लाल झोरड़ होंगे। ब्लॉक सिरसा के चुनाव 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 5 में होंगे। इसमें पर्यवेक्षक तिलक भारद्वाज व सीताराम होंगे। इसी प्रकार डबवाली ब्लॉक के चुनाव 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे सीनियर सेकंडरी स्कूल ब्वॉयज मंडी डबवाली में होंगे जिसमें पर्यवेक्षक कुलवंत सिंह व बलजीत बराड़ होंगे।
सिसोदिया ने बताया कि इन चुनावों में वही भाग ले सकेंगे जिनकी संघ की सदस्यता बनी हुई है, अगर किसी शिक्षक की संघ की सदस्यता नहीं है तो वह मौके पर ही सदस्यता ग्रहण कर चुनाव में भागीदारी कर सकता है। इस अवसर पर जिला महासचिव इंद्र जाखड़, विजय शर्मा, बंसी लाल झोरड़, जयचंद, तिलक भारद्वाज, बलजीत बराड़, संदीप, राजकुमार कासनिया, भगत सिंह, महावीर ढाका, कृष्ण कन्हैया, वेदपाल, सीताराम, कुलवंत सिंह उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3p6UaNY