20 किमी तक साइकिल चलाकर हिसारियंस बाेले- फिट एंड सेफ रहिए - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday 10 January 2021

20 किमी तक साइकिल चलाकर हिसारियंस बाेले- फिट एंड सेफ रहिए

भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग हेल्थ को लेकर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते। मगर कोविड-19 जैसी महामारी ने लोगों को आगाह कर दिया है कि सबसे पहले और सबसे ज्यादा हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है। कुछ ऐसे ही मैसेज के साथ सचिव, आर.टी.ए हिसार कार्यालय ने रविवार को शहर में ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा यह है हिसार वासियों का प्रण’ थीम पर 20 किलोमीटर साइकिल रैली निकाली।

साइकिल रैली काे झंडी दिखाकर विधायक कमल गुप्ता और युवा पर्वतारोही शिवांगी पाठक ने शुरू किया। इसमें डाॅक्टर, इंजीनियर्स, काॅलेज स्टूडेंट्स और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विधायक ने कहा कि आप लोग ऐसे सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्य करते रहेंगे तो लाेगों को अच्छे स्वास्थ्य के साथ-2 सुरक्षित सड़क मिलेगी और शहर को दुर्घटना मुक्त बनाने में सफलता मिलेगी। ट्रैफिक पुलिस हिसार ने कार्यक्रम में पूरा सहयोग किया।

बैनर्स के जरिए किया अवेयर

साइकिलिस्ट ने लोगों को अवेयर करने के लिए अपनी साइकिलों पर सड़क सुरक्षा के बैनर लगा रखे थे जैसे कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, स्कूल के आस-पास अपने वाहन की स्पीड कम रखें, एम्बुलेंस काे रास्ता दें, ट्रैफिक नियमों की पालना करें। साइकिल रैली डाॅ. सुनील कुमार, सचिव, आरटीए हिसार ने भी हिस्सा लिया। हिसारवासियों से सुझाव मांगे कि किन तरीकों को अपनाकर अपने शहर को सुरक्षित रख सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cycling 20 km Hisarians Belle - Stay Fit and Safe


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XqFmxh

ADD











Pages