रेलवे कर्मी का दोस्त बनकर व दूसरे केस में ट्रांजेक्शन करते शातिरों ने उड़ाई नकदी - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 8 January 2021

रेलवे कर्मी का दोस्त बनकर व दूसरे केस में ट्रांजेक्शन करते शातिरों ने उड़ाई नकदी

शातिर ने मकड़ौली रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलवे कर्मी को कॉल करके दोस्त बन फोन पे पर रुपए जमा कराने का कहा। रेलवे कर्मी ने भेजे लिंक पर क्लिक करते ही रेलवे कर्मी के बैंक खाते से 99,997 रुपए की राशि कट गई। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सोनीपत निवासी व रेलवे कर्मी संदीप मलिक ने बताया कि 3 जनवरी को वह अपने रेलवे क्वार्टर में मौजूद था। दोपहर करीब 12:40 बजे मेरे मोबाइल पर अनिल नाम के व्यक्ति ने कॉल करके कहा कि उसके फोन पे पर रुपए जमा कराने हैं। आरोपी की मेरेे दोस्त की आवाज भी अनिल जैसी थी। उसने कहा कि मेरे आरोपी के भेजे लिंक पर क्लिक करते ही खाते से रुपए कट गए।

ड्राइवर के खाते से 1.62 लाख रुपए उड़ाए

महम | गांव सैमाण निवासी एक व्यक्ति के खाते से 1 लाख 62 रुपए धोखाधड़ी कर शातिरों ने निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमित ने बताया कि वह रोहतक एशियन पेंट कंपनी में ड्राइवर है। अमित के अनुसार 6 जनवरी को मैने अपने खाते से गूगल पे एप से अपने दोस्त संजय को 5 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। इसके बाद मात्र मेरे खाते से कई बार में 10-10 हजार रुपए कटने के मैसेज अाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
As a friend of railway worker and in other cases, the vicious people transacted cash


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nrPKPT

ADD











Pages