
प्राइवेट बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत परमिट देने के विरोध में हड़ताल कर रहे रोडवेज कर्मचारियों पर बुधवार को जींद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। बसों को रूट पर जाने से रोक रहे कर्मचारियों पर लाठियां भांजी गई और लगभग 30 कर्मचारियों को हिरासत में भी ले लिया है। वहीं फतेहाबाद में भी पुलिस और कर्मचारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई है। सरकार द्वारा एस्मा लगा देने के बावजूद हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने बुधवार अलसुबह ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। कुछ डिपो में सुबह 4 बजे लंबी दूरी के लिए जाने वाली बसों को रोकने का प्रयास किया गया तो वहां पहले से तैनात पुलिस की मौजूदगी में बसें रवाना हुई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2PxJ1mI