
मूंदड़ी गांव की संतोष को घुटनों में दर्द रहता है। गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल से दवा ली। उसे अब पता चला है कि कागजों में उसे कैंसर रोगी दिखा मुख्यमंत्री राहत कोष से ढाई लाख की मदद मांगी गई है। अब संतोष उन 24 लोगों में से एक है, जिनके खिलाफ राहत कोष में फर्जी आवेदन करने की एफआईआर दर्ज हुई है। जिले में 488 लोगों को इलाज के लिए 30 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक की मदद मिली है। पिछले दिनों आवेदन की फाइलों पर बीमारियों की चिकित्सीय टर्म की बजाय आम बोलचाल के नाम लिखने और एक जैसी लिखावट होने पर कैथल सरकारी अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. संदीप को शक हुआ। एक जैसी लिखावट वाली 31 फाइलों की जांच शुरू की। तब खुलासा हुआ।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LXUqdF