बढ़ता जा रहा प्रदूषण का स्तर, पहुंचा 307 तक, दीपावली तक सांस लेना भी होगा मुश्किल - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 16 October 2019

बढ़ता जा रहा प्रदूषण का स्तर, पहुंचा 307 तक, दीपावली तक सांस लेना भी होगा मुश्किल

हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम के तमाम दावों के बावजूद शहर का वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को पीएम 2.5 का स्तर 307 तक पहुंच गया। अभी से ही लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। नगर निगम साेशल साइट पर सफाई अभियान चलाने की बात कह कर अपनी पीठ थपथपा रहा है तो शहरवासी उस पर कमेंट कर निगम प्रशासन को आईना दिखा रहे हैं। मंगलवार को निगम कमिश्नर ने अपने अफसरों के साथ बैठक कर सभी प्रमुख सड़कों पर सफाई शुरू करने से पहले पानी छिड़काव करने का आदेश दिया था लेकिन बुधवार को यह आदेश कहीं अमल होता नजर नहीं आया। सफाई कर्मी झाड़ू लगाते जरूर नजर आए जिससे धूल उड़ती रही। अभी भी शहरों में कूड़ा जलना बंद नहीं हुआ।

चेतावनी : अब भी नहीं सुधरे तो सांस के मरीजों के लिए हो सकता घातक

नगर निगम सोशल साइट पर सफाई अभियान चलाने का कर रहा दावा, मंगलवार को प्रदूषण का था 290, शहरवासी उतरे विरोध में

एक दिन में 17 प्वाइंट बढ़ा प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक दिन में ही प्रदूषण का स्तर 17 प्वाइंट तक बढ़ गया। मंगलवार शाम 4 बजे तक जहां फरीदाबाद का पीएम 2.5 का स्तर 290 दर्ज किया गया वहीं बुधवार काे यह आंकड़ा 307 तक पहुंच गया। जानकारों का कहना है कि दीपावली पर इसका स्तर बहुत ही खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है। क्योंकि सरकारी विभागों के पास कोई कारगर उपाय नहीं हैं जिससे वह प्रदूषण स्तर को रोक पाएं।

नीलम बाटा रोड पर सड़क की सफाई करते श्रमिक।

प्रदूषित हवा से ऐसे करें बचाव

आईएमए हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल गोयल का कहना है कि एक्यूआई इंडेक्स 150 से ज्यादा होने पर ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी वाली एक्सरसाइज करने से बचें। प्रदूषण स्तर 200 से ज्यादा होने पर पार्क में भी दौड़ने और टहलने ना जाएं। जब प्रदूषण स्तर 300 से ज्यादा हो तो लंबी दूरी की वॉक न करें। जब स्तर 400 के पार हो तो घर के अंदर रहें, सामान्य वॉक भी न करें। प्रदूषण स्तर 1000 पर होने पर पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात होते हैं। घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं। पानी खूब पिएं। खाने में जितना हो सके विटामिन-सी, ओमेगा-3 को प्रयोग में लाएं। शहद, लहसुन, अदरक का खाने में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। बाहर से आने के बाद गुनगुने पानी से मुंह, आंखें और नाक साफ करें। कफ की दिक्कत है तो शहद में काली मिर्च मिलाकर लें।

फरीदाबाद से बेहतर गुड़गांव

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक फरीदाबाद से बेहतर आबोहवा गुड़गांव की रही। हालांकि उसे भी अच्छा नहीं कहा जा सकता। लेकिन फरीदाबाद से स्तर कम रहा। बुधवार को फरीदाबाद का स्तर जहां 307 तक पहुंच गया वहीं गुड़गांव का 298 दर्ज किया गया। पलवल का 276, नोएडा का 327, ग्रेटर नाेएडा 308 और गाजियाबाद का स्तर 338 दर्ज किया गया।

पिछले पांच दिन का फरीदाबाद का स्तर

तारीख पीएम 2.5 का स्तर

11 अक्टूबर 220

12 अक्टूबर 221

13 अक्टूबर 269

14 अक्टूबर 263

15 अक्टूबर 297

16 अक्टूबर 307

एयर क्वालिटी इंडेक्स

0-50 तक सबसे अच्छा

51-100 संतोषजनक

102-200 मध्यम स्तर

201-300 खराब

300-400 बहुत खराब

401-500 बहुत खतरनाक



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Faridabad News - the level of pollution continues to rise up to 307 it will be difficult to breathe till diwali


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oOmNp0

ADD











Pages