मकाऊ में 70 हजार की नौकरी दिलाने का झांसा दे 6.5 लाख ठगे - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday 12 October 2019

मकाऊ में 70 हजार की नौकरी दिलाने का झांसा दे 6.5 लाख ठगे

भास्कर न्यूज | अम्बाला सिटी

मकाऊ देश में 70 हजार रुपए मासिक नौकरी दिलाने का झांसा देकर झिंवरहेडी कुरुक्षेत्र निवासी युवक जसबीर सिंह से साढ़े छह लाख की धोखाधड़ी हो गई। जसबीर सिंह अम्बाला शहर सेक्टर-7 स्थित पीर के सामने एचडीएफसी बैंक के ऊपर कार्यालय चलाने वाले टेक चंद व शिवानी के झांसे में आ गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है।

जसबीर के मुताबिक आरोपियों से उसकी मुलाकात हरमेश सिंह निवासी रामनगर, पटियाला ने कराई थी। आरोपी शिवानी 7 जनवरी 2019 को अन्य युवकों गुरदीप सिंह निवासी पटियाला, मनप्रीत व मनदीप निवासी चंडीगढ़ के साथ मकाऊ लेकर गई थी। उन्होंने उससे 3 लाख अम्बाला में जबकि शेष साढ़े 3 लाख शिवानी ने मकाऊ पहुंचने पर अमेरिकी डॉलर में ली। वहां 3-4 दिन होटल में रखने के बाद उन्हें मकाऊ के नियमों में फेरबदल बात कहकर थाइलैंड ले गए। जहां जसबीर व अन्य युवा अपने खर्च पर करीब आठ दिन होटल में रुके। उसके बाद शिवानी उन्हें मकाऊ का जाली टिकट थमा खुद भारत आ गई। जब उन्हें थाइलैंड एयरपोर्ट पर टिकट जाली होने का पता चला तो किसी तरह से टिकट खरीदने का प्रबंध किया और फिर मकाऊ स्थित कार्यालय पहुंचे। हालांकि, उन्हें उस कार्यालय में पुलिस के हवाले करने को धमकाया गया। जिसके बाद वे किसी तरह बचते हुए 7 मार्च को वापस देश लौटे। उसने यह रकम रिश्तेदारों से व कर्ज पर ली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35qc2JT

ADD











Pages