जो कांग्रेस 70 साल में शौचालय नहीं बनवा पाई वो हरियाणा क्या बदलेगी: स्मृति - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday 17 October 2019

जो कांग्रेस 70 साल में शौचालय नहीं बनवा पाई वो हरियाणा क्या बदलेगी: स्मृति

भास्कर न्यूज | अम्बाला सिटी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 15 मिनट के भाषण में राहुल गांधी का नाम लिए बगैर 4 बार युवराज कहकर निशाना साधा। बोलीं-संसद में हम सब अचंभित हो गए थे जब कांग्रेस पक्ष के नेता खड़े होकर एक स्वर में कहने लगे कि अनुच्छेद 370 नहीं हटनी चाहिए, यह इंटरनेशनल मामला है। एक युवराज ने सेना से प्रमाण मांगा कि अगर पाकिस्तान को मात दी है तो पहले हमें साबित करके बताओ। अमेठी में राहुल को हराने वाली ईरानी ने कहा कि युवराज को समझ नहीं आएगा कि एक मां धुएं में कैसे बच्चों व परिवार के लिए रोटी बनाती है। मोदी सरकार ने इसे समझा और 5 साल में 8 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए। कांग्रेस बहनों की इज्जत की बात करती है मगर एक शौचालय भी बनवाकर नहीं दे सके। भाजपा सरकार में 11 करोड़ परिवार को पहली बार शौचालय मिला। जो निकम्मे कांग्रेस वाले 70 साल में शौचालय न बना पाए वो हरियाणा क्या बदलेंगे। कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी पर इशारों में निशाना साधा। बोलीं-उन नेताओं को कौन चाहता जो जमीन लूटकर जीजा को मालामाल करते हैं। लक्ष्मी युवराज का हाथ थाम कर या अपराध में हाथ रंगने वालों के साथ नहीं आती बल्कि कमल के फूल पर बैठकर आती है। जिन्होंने जीवन भर बेधड़क कानून ताेड़ा वे कानून की मर्यादा में रहकर आपकी सुरक्षा क्या कर पाएंगे।

कपड़ा व्यापारियों ये किया वादा | स्मृति ईरानी ने जनसभा के दौरान व्यापारियों से वादा किया कि विधानसभा चुनावांे के बाद अम्बाला की कपड़ा मार्केट में काम कर रहे युवाओं व कपड़ा व्यापारियों के लिए एक ट्रेनिंग वर्कशॉप भी शुरू की जाएगी।

लगातार तीसरे दिन सैलजा ने उठाया दिल्ली के मंदिर का मामला

भाजपा ने दलित व गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, दिल्ली में मंदिर गिराया: सैलजा

भास्कर न्यूज | मुलाना

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने एक बार फिर मुलाना में दलित कार्ड खेला। बोलीं-भाजपा सरकार ने दलित व गरीब जनता के लिए कुछ नहीं किया। दिल्ली के तुगलकाबाद में गरीबों का मंदिर तोड़ दिया, जहां गुरु रविदास जी ने प्रवचन किया था। जबकि बड़े मंदिरों का भाजपा मुद्दा बना रही है। आस्था में भेदभाव क्यों किया जा रहा है। मुलाना में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फूलचंद मुलाना के बेटे वरुण चौधरी के प्रचार के लिए आईं सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट दिए, राशन कार्ड दिए। भाजपा बताए कि उसने क्या दिया। भाजपा धर्म व जाति के नाम पर राजनीति करती है। भाई को भाई से लड़वाती है। ऐसा कभी नहीं हुआ कि प्रदेश में तीन बार मिलिट्री बुलानी पड़ी हो। पिछले एक महीने से प्रदेश का राजनीतिक माहौल बदल रहा है। अगली सरकार कांग्रेस की बन सकती है। भाजपा ने पांच साल में जी भरकर झूठ बोला। पिछली बार 154 जुमलों का घोषणा पत्र तैयार किया था, इस बार 250 झूठ बोले हैं। जबकि कांग्रेस के घोषणापत्र में गरीबों और दलितों के लिए बहुत कुछ है।

हुड्‌डा के करीबी मुलाना कभी सैलजा को कोसते थे, आज बेटे के लिए गुफ्तगू

भाषण से पहले फूलचंद व वरुण से चर्चा करतीं सैलजा। फोटो-नीरज अग्रवाल

क्यों उठाया जा रहा दिल्ली के मंदिर का मुद्दा

तीन दिन में यह तीसरा मौका है जब कुमारी सैलजा ने तुगलकाबाद मंदिर तोड़ने का मुद्दा उठाया है। नारायणगढ़-सिटी और मुलाना आरक्षित सीट पर दलित वोट बैंक निर्णायक है। पिछले चुनाव में कांग्रेस से यह वोट बैंक खिसककर भाजपा की तरफ चला गया था। इसी वजह से 4 में 3 हलकों में कुमारी सैलजा ने मंदिर का मुद्दा उठाया है।

फूलचंद मुलाना बोले-कुमारी सैलजा तजुर्बेकार नेता

फूलचंद मुलाना बोले-कुमारी सैलजा तजुर्बेकार नेता

हुड्‌डा के करीबी फूलचंद मुलाना जब प्रदेशाध्यक्ष थे तब कई मौकों पर कुमारी सैलजा को कोसते थे, क्योंकि सैलजा और हुड्‌डा के बीच संबंध मधुर नहीं थे। आज वही मुलाना बोले-कुमारी सैलजा तजुर्बेकार महिला हैं और केंद्र में मंत्री रही हैं।

हुड्‌डा के करीबी फूलचंद मुलाना जब प्रदेशाध्यक्ष थे तब कई मौकों पर कुमारी सैलजा को कोसते थे, क्योंकि सैलजा और हुड्‌डा के बीच संबंध मधुर नहीं थे। आज वही मुलाना बोले-कुमारी सैलजा तजुर्बेकार महिला हैं और केंद्र में मंत्री रही हैं।

सैलजा समर्थकों के लिए प्रचार करने नहीं आए हुड्‌डा

सैलजा समर्थकों के लिए प्रचार करने नहीं आए हुड्‌डा

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा मुलाना में वरुण चौधरी के लिए आकर वोट मांग चुके हैं, इसके अलावा नारायणगढ़ में भी गए। कैंट और सिटी में नहीं आए जहां सैलजा समर्थक प्रत्याशियों के सामने हुड्‌डा के करीबी पूर्व मंत्री निर्मल बागी के तौर पर मैदान में उतरे हुए हैं।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा मुलाना में वरुण चौधरी के लिए आकर वोट मांग चुके हैं, इसके अलावा नारायणगढ़ में भी गए। कैंट और सिटी में नहीं आए जहां सैलजा समर्थक प्रत्याशियों के सामने हुड्‌डा के करीबी पूर्व मंत्री निर्मल बागी के तौर पर मैदान में उतरे हुए हैं।

छाेले भटूरे का रेट पूछ स्मृति बोलीं-इससे सस्ती मोदी सरकार की बीमा योजना

भाषण देते वक्त स्मृति ने मंच से आवाज देकर रावल पिंडी छाेले भटूरे वाले एक प्लेट का रेट पूछा। दूर खड़े दुकानदार ने हाथा से इशारे से बताया-50 रुपए प्रति प्लेट। इस स्मृति बाेलीं-छाेले भटूरे की एक प्लेट 50 रुपए में मिल रही है जबकि माेदी राज में एक रुपए महीने में दाे लाख रुपए तक की सुरक्षा बीमा याेजना मिलती है। हरियाणा में 32.60 लाख लाेगाें को पंजीकृत किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ambala News - haryana news what will haryana change if congress is not able to build toilets in 70 years smriti


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IZz3tH

ADD











Pages