विद्यार्थियों की बढ़ी एडमिशन फीस जल्द ही वापस की जाएगा - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday 13 October 2019

विद्यार्थियों की बढ़ी एडमिशन फीस जल्द ही वापस की जाएगा

सोनीपत. राजकीय कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों को जल्द बड़ी खुशी मिलेगी। विभाग की ओर से जो फीस एडमिशन के समय बढ़ाई गई थी उसे जल्द वापस किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियां खाता संख्या सहित अन्य जानकारी विभाग की ओर से कॉलेजों से ले ली गई थी। संभावना है कि अगले महीने में विद्यार्थियों के पास यह राशि पहुंच जाए। हालांकि पूर्व में इसे सितंबर में देनी की योजना थी, लेकिन बैंक खाताें की गलत जानकारी के कारण यह प्रक्रिया अब पूरी की जाएगी।


जानकारी के अनुसार कॉलेजों में फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों के विरोध के बाद सभी यूजी और पीजी काेर्स में पुराना फीस स्ट्रक्चर लागू किया गया है। विभाग के इस फैसले से विद्यार्थियों को तो काफी राहत मिली है, लेकिन कॉलेज प्रबंधन के लिए सिरदर्दी बढ़ गई है। क्योंकि विद्यार्थियों से एलिजिबिलिटी फीस, एलुमनी फीस, पानी का बिल, कॉन्टीन्यूशन फीस, योगा कोर्स, डॉ. अब्दुल कलाम फंड, रजिस्ट्रेशन फीस कुछ भी नया चार्ज नहीं लिया जाएगा और पुराने चार्ज शैक्षणिक सत्र 2018-2019 के तहत ही वसूला जाएगा। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से सभी सरकारी, एडिड और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में एक समान फीस करने के उद्देश्य से ही फीस स्ट्रक्चर में बदलाव किया गया था।

ऑनलाइन वापस होंगे रुपए।


विभाग ने कॉलेजों से 15 अक्टूबर तक जानकारी मांगी
काफी छात्रों द्वारा बैंक खाता संबंधित सही जानकारी नहीं दी गई है। विभाग ने कई बार कॉलेज प्राचार्यों को पत्र भेजकर सभी छात्रों के बैंक खातों की जानकारी देने के आदेश दिए हैं। जिसके आधार पर कॉलेजों की ओर से छात्रों को बार-बार बैंक खाता की सही जानकारी देने के लिए कहा जा चुका है, ताकि सभी छात्रों को वापस राशि मिल सके। अब डिपार्टमेंट ने कॉलेजों को 15 अक्टूबर तक का समय दिया है कि वो छात्रों की सही जानकारी अपलोड करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MfTHbb

ADD











Pages