किशोर और किशोरियों को हार्मोन्स के बदलाव के बारे में होना चाहिए जागरूक - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday 13 October 2019

किशोर और किशोरियों को हार्मोन्स के बदलाव के बारे में होना चाहिए जागरूक

अलेवा. हार्मोन्स के बदलाव के बारे में जागरूक करती एएनएम अनीता।

भास्कर न्यूज | अलेवा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किशोर व किशोरियों को जागरूक करने के लिए पीआर एजुकेटर के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग की एएनएम अनीता ने की। इसमें मुख्य तौर पर डॉ. अमित कुमार ने हिस्सा लिया। एएनएम ने कार्यक्रम में मौजूद किशोर व किशोरियों को बढ़़ती आयु में हार्मोन्स के बदलाव के बारे में जागरूक किया। किशोर व किशोरियों को भावनात्मक बेहतर पोषण स्तर व नशावृति से खुद को बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 12 से 19 वर्ष तक की आयु के किशोर व किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। इस आयु में स्वास्थ्य को ठीक रखने के अलावा बढ़ती आयु मेंं होने वाले बदलाव के प्रति भी सचेत रहना अति आवश्यक है। इस मौके पर एएनएम जयवंती के अलावा अलेवा गांव की आशा वर्कर व भारी संख्या में किशोर व किशोरियां मौजूद रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alewa News - haryana news teens and teenagers should be aware about the change in hormones


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2INEBHM

ADD











Pages