नारी सशक्तिकरण केवल नारा नहीं, हकीकत में बदलना है: आदित्यनाथ - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday 12 October 2019

नारी सशक्तिकरण केवल नारा नहीं, हकीकत में बदलना है: आदित्यनाथ

भास्कर न्यूज | मंडी आदमपुर सिटी

50 साल तक मर्दों को मौका देकर देख लिया अब औरत के वीरांगना भाव को देखें और जो क्षेत्र वर्षों से विकास की तमन्ना के लिए तड़प रहा था उसके उद्धार करने के लिए भाजपा प्रत्याशी आपके बीच आई है। नारी सशक्तिकरण का नारा हमारे लिए केवल नारा नहीं है, इसे हकीकत में भी बदलना है। यह बात शनिवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अादमपुर में जनसभा के दाैरान कहीं। योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमला करते हुए कहा की धारा 370 हटाने का दर्द या तो राहुल गांधी को हुआ है या फिर पाकिस्तान को। उन्होंने कहा कि जब 1952 में संविधान में धारा 370 जोड़ी गई थी तब बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बल्लभ पटेल ने विरोध करते हुए कहा था कि धारा 370 से देश में अलगाववादी ताकतों को मजबूती मिलेगी इस धारा को तुरंत समाप्त करना चाहिए, लेकिन पिछले 70 सालों में किसी की हिम्मत नहीं हुई कि इस धारा को हटा सके और अब देश के प्रधानमंत्री ने अपना दूसरा कार्यकाल शुरू होते ही आतंकवाद का पर्याय बन और विकास में बाधा बन चुकी धारा 370 को खत्म कर आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोकने का काम किया और जम्मू कश्मीर को देश की मुख्यधारा से जोड़ दिया। योगी ने कहा कि जब आज मैं लखनऊ से सिरसा पहुंचा तो मैंने सिरसा एयरपोर्ट पर देखा कि कैसे सिरसा से सुखोई विमानों ने उड़ान भरी और पाकिस्तान के बालाकोट पर एयर स्ट्राइक की। योगी ने कहा कि मैं हरियाणा की धरती को नमन करता हूं क्योंकि हरियाणा की धरती यहां के जवानों और किसानों के लिए जानी जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2M8kea5

ADD











Pages