अतिक्रमण पर 1.19 घंटे की नौटंकी, टीम ने काटे 7 चालान 21 दुकानदारों की पहचान, बरामदों में फिर भी रखा सामान - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 24 January 2020

अतिक्रमण पर 1.19 घंटे की नौटंकी, टीम ने काटे 7 चालान 21 दुकानदारों की पहचान, बरामदों में फिर भी रखा सामान

नगर निगम टीम का 48 घंटे में अतिक्रमण हटाने के लिए दिया अल्टीमेटम खत्म होने के बाद ईओ मनिंद्र सिंह व एमई सुनील लांबा के नेतृत्व में टीम बाजारों में पहुंची। जैसे ही टीम पहुंची टीम के साथ-साथ पूरे बाजार से अतिक्रमण हट गया। सड़कों पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ था, उनका चालान भी किया।

टीम करीब एक घंटे तक राजगुरु मार्केट, चौधरी मार्केट, आर्य बाजार, आर्य समाज मंदिर मार्केट, तेलियान पुल मार्केट सहित कई बाजारों में अतिक्रमण हटाने के नाम पर कार्रवाई के लिए पहुंची। पूरी कार्रवाई नौटंकी अंदाज में लगी। मौके पर केवल 7 चालान किए। ये चालान भी केवल खानापूर्ति वाले यानी 100-100 रुपये के 7 चालान काटे। इसके अलावा 21 ऐसे लोगों के नाम नोट किए जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा अपना सामान निगम टीम के पहुंचते ही उनके सामने उठाकर दुकानों के भीतर रख लिया था। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इन सभी दुकानदारों की वीडियो व फोटोग्राफी कराई गई। इनके खिलाफ भी नोटिस प्रक्रिया होगी। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे पहुंची टीम 2 बजकर 39 मिनट तक बाजार में रही, इसके बाद वहां से लौट आई। टीम के वापस आते ही सड़कों पर फिर से बाजार सज गया। यानी निगम की 1 घंटा 19 मिनट की नौटंकी का कोई असर नहीं दिखा। वहीं नगर निगम की टीम ने गुरुवार को जो सर्वे कराया, उसमें 24 दुकानों के समाने पक्का कब्जा मिला। निगम की टीम ने इन दुकानदारों को अतिक्रमण तोड़ने के लिए नोटिस तैयार किए हैं।

48 घंटे के अल्टीमेटम के बाद बाजारों में पहुंची निगम की टीम तो ज्यादातर ने सड़कों से समेट लिया था सामान

राजगुरु मार्केट में अतिक्रमण हटवाते निगम ईअाे मनिंद्र सिंह व एमई सुनील लांबा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hisar News - haryana news 119 hour gimmick on encroachment team cut 7 challans identify 21 shopkeepers still keep items in seizures


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RpXZ2c

ADD











Pages