बिजली दरबार में 128 ग्रामीणों ने नए कनेक्शन के लिए किया आवेदन - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 29 January 2020

बिजली दरबार में 128 ग्रामीणों ने नए कनेक्शन के लिए किया आवेदन

जागसी गांव में उपभोक्ताओं को नए बिजली कनेक्शन जारी करने के लिए निगम ने खुला दरबार लगाया। दरबार में 128 ग्रामीणों ने नया कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया। दरबार में करीब 15 ग्रामीणों ने गलियों में बिजली के खंभे लगवाने की भी मांग की। अधिकारियों ने ग्रामीणों को जरूरत के अनुसार नए खंभे लगवाने का आश्वासन दिया। दरबार में गांव के छह डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने भी 1.58 लाख रुपए की बकाया बिल राशि जमा करवाई। दरबार में एसडीओ दीपक कौशिक व जेई प्रवीन ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं।

जागसी गांव निगम की म्हारा गांव जगमग गांव योजना में शामिल है। योजना के अंतर्गत गांव में बेहतर बिजली आपूर्ति दी जानी है। इसके लिए अधिकारियों ने गांव में पहले से ही मीटर घरों से बाहर निकालने का कार्य शुरू किया हुआ है। बिजली के खंभों और घरों में मीटर कनेक्शन नहीं होने को लेकर अधिकारियों को ग्रामीणों की शिकायतें मिल रही थी।

गोहाना. जागसी में बिजली दरबार में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते अधिकारी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gohana News - haryana news 128 villagers applied for new connection in electricity court


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U8O7f0

ADD











Pages