अध्यापक संघ प्रदेशभर में 15 को खंड स्तर पर करेगा प्रदर्शन - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 29 January 2020

अध्यापक संघ प्रदेशभर में 15 को खंड स्तर पर करेगा प्रदर्शन

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्वकर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश में खाली पड़े पदों को भरने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश में 15 फरवरी तक खंड स्तरीय प्रदर्शन व 25 फरवरी को दिल्ली कूच किया जाएगा। संघ के राज्य प्रधान सीएन भारती, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बाटू व राज्य कमेटी सदस्य राजपाल मिताथल ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा विभाग में खाली पड़े पदों काे भरने की बजाय स्कूलों को बन्द करने पर तुली हुई है। एक तरफ दिल्ली व केरल सरकार हैं जहां शिक्षा के क्षेत्र में अलग से बजट का प्रावधान करती है और विद्यालयों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है, लेकिन यहां सब उल्टा ही रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम क्लास से लेकर क्लास चतुर्थ श्रेणी तक के पदों का विवरण करें तो क्लास 1 में निदेशक से लेकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी तक टोटल स्वीकृत पद 133 हैं लेकिन कार्यरत 76 हैं तथा 57 पद खाली हैं। क्लास द्वितीय श्रेणी में उप जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर प्रिंसीपल, लेक्चरर तक स्वीकृत पद 43585 हैं। इन पदों पर 26945 रेगुलर और 1624 गेस्ट लैक्चरर हैं। खाली पदों की संख्या 15016 हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vt9flG

ADD











Pages