रोहतक गेट से देवसर चुंगी तक क्षतिग्रस्त सरकुलर रोड बनवाने के लिए 18 से शुरू होगी भूख हड़ताल - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 15 January 2020

रोहतक गेट से देवसर चुंगी तक क्षतिग्रस्त सरकुलर रोड बनवाने के लिए 18 से शुरू होगी भूख हड़ताल

राेहतक गेट से देवसर चुंगी तक क्षतिग्रस्त सरकुलर राेड निर्माण की मांग को लेकर लेबर क्रांति मोर्चा व माकपा कार्यकर्ता 18 जनवरी को शहर में प्रदर्शन करेंगे और सीएम का पुतला जलाएंगे। इसके बाद कार्यकर्ता दादरी गेट के नजदीक हाउसिंग बोर्ड परिसर में धरना व भूख हड़ताल शुरू करेंगे। यह निर्णय बुधवार को दादरी गेट स्थित लेबर क्रांति मोर्चा के कार्यालय में हुई मोर्चा व माकपा कार्यकर्ताओं की बैठक लिया गया। बैठक की अध्यक्षता लेबर क्रांति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र तंवर ने की।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रशासन व एनएचआई के अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी न तो रोड का निर्माण कार्य शुरू किया गया और नहीं सड़क के साथ बने नाले को दुरुस्त करवाया गया। जिसके कारण क्षेत्र निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त सड़क से गुजरते वाहनों के कारण उड़ती धुल से दुकानदारों का दुकान में बैठना ही मुश्किल हो रहा हैं। इसलिए दोनों संगठन दुकानदारों के साथ मिलकर 18 जनवरी को सुबह 11 बजे मीटिंग के बाद शहर में प्रदर्शन किया जाएगा और सीएम का पुतला जलाया जाएगा। इसी दिन कार्यकर्ता भूख हड़ताल शुरू करेंगे।

बैठक को संबंधित करते हुए मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र तंवर ने कहा कि निर्माण कार्य से प्रतिबंध हटने के एक माह बाद भी रोड निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है। इससे लोगों में सरकार के प्रति रोष है। उन्होंने शहर की बाहरी आबादी क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल व शहर की बिगड़ी सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि 18 जनवरी को प्रदर्शन व भूखहड़ताल के माध्यम से सरकार व प्रशासन का ध्यान लोगों की समस्याओं की तरफ दिलवाया जाएगा। बैठक में संजय तंवर को लेबर क्रांति मोर्चा का जिला अध्यक्ष, जयभगवान भाटी को जिला महासचिव व सुरेश सैनी को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। बैठक में दलबीर उमरा, कामरेड ओप्रकाश, सोनू पंवार, रणबीर भाटी, राजेश चौधरी, संजय तंवर, मिंटू प्रजापति, कामरेड अनिल कुमार, बारसी यादव, फूल चंद ठेकेदार बृजपाल ठेकेदार, नाथी चायवाला, प्रवक्ता सुरेश सैनी आदि लेबर क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

रोड निर्माण नहीं होने पर रोष जताते लेबर क्रांति मोर्चा, माकपा पदाधिकारी।

ये है मामला

रोहतक रोड से देवसर चुंगी तक मुख्य सरकुलर रोड जगह-जगह से टूटा हुआ है और रोड के बीच बने डिवाइडर भी उखड़े हुए है। इसके अलावा सड़क के साथ बने बरसाती नाले भी मिट्टी से भरे हुए है। इससे इस क्षेत्र में हलकी बरसात के बाद भी दुकानों के सामने पानी जमा हो जाता है। संगठन के सदस्यों ने उक्त मांगों काे लेकर नवंबर 2019 में पांच दिन तक भूख हड़ताल की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhiwani News - haryana news hunger strike will begin from 18 to build damaged circular road from rohtak gate to devsar chungi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aavZqy

ADD











Pages