स्वस्थ रहने के लिए 18 जनवरी को सभी गांवों में होंगी साइकिल मैराथन - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 15 January 2020

स्वस्थ रहने के लिए 18 जनवरी को सभी गांवों में होंगी साइकिल मैराथन

नागरिकों के स्वस्थ रहने के संदेश को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट अभियान के तहत 18 जनवरी को सभी गांवों में साइकिल मैराथन (साइक्लोथोन) का आयोजन किया जाएगा। यह साइकिल मैराथन पांच किलोमीटर लंबी दूरी तक की जाएगी। इसमें पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा ब्लाक समिति, जिला परिषद के प्रतिनिधियों व स्वयं सहायता समूहों की भी भागीदारी होगी। इसके लिए पंजीकरण 16 जनवरी तक किया जाएगा।

यह जानकारी विकास एवं पंचायत विभाग के निर्देशक सुशील सारवान ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि साइकिल मैराथन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वस्थ रहने का संदेश देना है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम के आयोजन में पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति व जिला परिषद के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों के सदस्य मुख्य भूमिका निभाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक गंाव के ग्राम सचिव इस साइक्लोथोन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण के लिए युवा फिटइंडियाडोटजीओवीडोटइन/फिट-इंडिया-साइक्लोथेन पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। ग्राम पंचायतें 16 जनवरी तक अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। साईकिल मैराथन में प्रत्येक गांव में कम से कम 100 प्रतिभागी होने जरूरी हैं। इसमें सभी आयुष वर्ग के प्रतिभागी बन सकते हैं। निदेशक ने निर्देश दिए कि साइक्लोथोन से संबंधित जागरूकता के लिए प्रत्येक गांव में पांच-पांच वॉल पेंटिंग बनवाई जाए। वहीं दूसरी तरफ एडीसी डॉ. मनोज कुमार ने साइक्लोथोन कार्यक्रम को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि साइक्लोथोन के लिए गावों में इस प्रकार से रूट बनाया जाए ताकि एक-दूसरे गांव के कार्यक्रम बाधित न हो। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राम सिंह व सभी खंडों से बीडीपीओ मौजूद रहे।

विकास एवं पंचायत विभाग के निर्देशक सुशील सारवान की साइकिल मैराथन को लेकर वीडियो काॅन्फ्रेंस में मौजूद एडीसी डॉ. मनोज कुमार व अन्य।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhiwani News - haryana news on january 18 all villages will have cycle marathons to stay healthy
Bhiwani News - haryana news on january 18 all villages will have cycle marathons to stay healthy


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uLqChc

ADD











Pages